स्वामी विवेकानन्द मूर्ति अनावरण और साधना कक्ष की नींव
- Swami Vivek Bharati
- Jan 21
- 1 min read
5 दिसम्बर 2010 को विवेकानन्द स्मारक शिला पहुंचने पर मैंने यह संकल्प लिया था कि अरावली पर्वत पर जहाँ मैंने 1984 में कठोर साधना की थी वहाँ उत्तर भारत के कन्याकुमारी की स्थापना करूँगा। आज इस ऐतिहासिक अवसर कार्तिक पूर्णिमा के पवित्र गुरु पर्व पर, स्वामी विवेकानन्द जी की मूर्ति का अनावरण एवं गुरुदेव महेन्द्र प्रसाद मिश्रा साधना कक्ष की नींव रखने के शुभ अवसर पर मुझे निम्न महानुभावों का स्नेह और शुभाशीष प्राप्त हुआ।
डॉ. हर्ष वर्धन गोयल ( पूर्व स्वास्थ्य मंत्री , भारत सरकर )
चौ धर्मबीर सिंह ( सांसद भिवानी - महेंद्रगढ़ )
स्वामी आत्मनिष्ठानन्द ( सचिव रामकृष्ण मिशन , खेतड़ी )
प्रो सुषमा यादव ( वाईस चांसलर केंद्रीय विश्वविद्यालय , पाली महेंद्रगढ़ )
श्रीमती मन्जू चौधरी ( विधायक , नांगल चौधरी )
श्री जयकिशन शर्मा जी ( पूर्व अध्यक्ष MCD दिल्ली )
श्री पी. एस. राठौर ( CEO राठौर कंसलटेंट )
दिनांक : 15 / 11 / 2024
Comments